Friday, August 24, 2018

एक संशय भरी यात्रा

13 जुलाई 2018, हावड़ा लालकुआं सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12353) ।
शाम 7:30 पर मुझे BSB से ट्रेन पकड़नी थी, इधर उधर घूमते हुए और बार बार टाइम देखते हुए ट्रेन का इंतजार कर रही थी मैं। ट्रेन लगभग आधे घंटे लेट  वाराणसी जंक्शन पर आयी, मैंने तुरंत अंदर जाकर अपनी सीट ढूँढ ली, ट्रेन लगभग लगभग खाली ही थी। स्लीपर कोच में अपर सीट थी मेरी, मैने अपनी सीट पर बैग रख दिया और लोवर सीट पर ही बैठकर मोबाइल पर उंगलियाँ दौड़ाने लगी। उस सीट पर एक महिला बुर्के में बैठी थी और उसके सामने वाली सीट पर एक लगभग पैंतालीस - पचास वर्ष का व्यक्ति था। मैंने महिला का चेहरा नहीं देखा लेकिन ये मन में अन्दाजा लगा ली कि ये दोनों बीवी शौहर हैं। थोड़ी देर बाद व्यक्ति ने मुझसे पूछा कि "ये S6 है?", मैने जवाब दिया "अरे नहीं सर ये तो S4 है, आपकी सीट कौन सी है?"
उनका जवाब - "नहीं नहीं हमारे पास टिकट नहीं है, बस बैठ गये हैं ऐसे ही"। मैने हैरानी से पूछा  "बिना टिकट क्यूँ हैं आप?", उन्होनें बिल्कुल हल्के में बोला "अरे क्या टिकट लेना, मैं खुद रेलवे में हूँ, टीटी आयेगा तो करा लेंगे रिजर्वेशन "।फिर बातचीत होने लगी और उन्होंने मेरे बारे में पूछा और मेरे शहर से जाने वाली कई ट्रेनों के नाम और टाइमिंग भी बतायी, मुझे विश्वास हो गया था कि ये रेलवे में हैं लेकिन मन में ये भी सोच रही थी कि क्या रेलवे कर्मचारियों को बिना टिकट यात्रा की अनुमति है?
‌खैर इन सब बातचीत के दौरान उनके साथ की महिला इन सब बातचीत में कोई रुचि न लेते हुए खिड़की से सिर टिकाकर बाहर की तरफ एकटक देखे जा रही थी, बिल्कुल अनजान के जैसी। बातों बातों में उन्होंने बताया कि उन्हें भी लखनऊ तक ही जाना था और उनकी पोस्टिंग बनारस में है।
‌लगभग नौ से ज्यादा समय हो चुका था इसलिए मैं अपनी सीट यानी उपर वाली सीट पर जाने के लिए खड़ी हुई, थोड़ा बाहर गेट की तरफ घूमकर फिर आयी तो देखा वह व्यक्ति अपने साथ की महिला से बोल रहा था "तुम कुछ खा लो, पता नहीं कब का खायी होगी, प्लीज खा लो, खा लो ना...", महिला बिल्कुल चुप थी और अभी भी वो खिड़की से बाहर ही देख रही थी ठुड्डी को हथेली पर टिकाये हुए। फिर थोड़ी देर बाद उसने बैग से कुरकुरे का एक पैकेट निकाला तब तक आदमी ने कहा कि हां केक खा लो, केक सही है. इतना सुनकर महिला ने कुरकुरे का पैकेट भी झटके से बैग में फेंक दिया। इसी बीच मेरी नजर उसके बैग पर पड़ी, स्कूल बैग लिया था उसने और उसमें कुछ एक किताबें भी थीं ..। एक महिला होने के नाते मुझे शादीशुदा महिला का स्कूल बैग लेकर चलना थोड़ा शक पैदा कर रहा था क्योंकि उनके साथ कोई बच्चा नहीं था। 
मेरे अंदर का पत्रकार वाला कीड़ा कुलबुलाया और दिमाग में कई तरह की संभावनाएं चलने लगीं। खैर अब मैं अपनी सीट पर थी लेकिन मेरे कान और मेरा दिमाग नीचे ही लगा था और मैं लगातार उनकी बातें सुनने की कोशिश कर रही थी। थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि वह महिला रो रही थी सुबक सुबक कर... और सामने बैठे व्यक्ति की बातों में कोई रुचि न लेते हुए अभी भी बाहर की तरफ ही देख रही थी खिड़की से सिर टिकाए हुए। फिर अचानक से सीधे मुड़ते हुए उसने बुर्के में ढका अपना चेहरा खोला और आंसू पोंछती हुई बोली "मुझे नहीं पहनना ये सब, नहीं रह सकती मैं इतना कैद में" और फिर से रोने लगी..  मैं तो तब चौंक गयी जब उसका चेहरा देखा, अरे ये तो बच्ची थी लगभग बीस वर्ष से अधिक की नहीं हो सकती, बिल्कुल मासूम सा खूबसूरत चेहरा। व्यक्ति बोला- "देखो तुम रो मत, मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। मैं तुमको अपने परिवार के सदस्यों जैसा सम्मान दिलाउंगा क्यों परेशान होती हो"। 
बातचीत करने के तरीके से तो भला आदमी लग रहा था, फिर लड़की दुखी क्यों है? मैं अभी भी नहीं समझ पा रही थी।
फिर सिसकते हुए बोली-"मुझे पढ़ना था, पापा ने मुझे पढ़ने के लिए भेजा था और मैं... मैं... "।व्यक्ति ने कहा - "मैं बात करुंगा न तुम्हारे अब्बू से, वो मान जाएंगे और अब तो मेरी कोई बीवी भी नहीं, जो भी हो बस तुम हो"। लड़की चौंक कर थोड़ी कड़क आवाज में बोली- "सच सच बताइए कितनी शादियां हुई हैं आपकी "। वह बोला -" नहीं मैं तुमको कभी अंधेरे में नहीं रखूंगा, अब तुम मेरी हो तो तुमसे क्या छिपाना। देखो मेरे दो निकाह हुए थे जो कि दोनों से तलाक हो चुका है, पहली का बेटा है बीस वर्ष का उसके साथ रहती है जबकि दूसरी के साथ रिश्ता बहुत ही थोड़े दिन का था और अब उसने भी किसी और के साथ निकाह कर लिया है.... बस"
अब तक ट्रेन अमेठी आ चुकी थी तो और भी बहुत से लोग आ कर बोगी में अपनी सीटों पर बैठ गये इसलिए इनकी बोलने की आवाज अब काफी धीमी हो गई थी जो कि मैं नहीं सुन सकती थी। खैर अब मुझे काफी कुछ समझ में आ गया था लेकिन अब मन बहोत परेशान था कि क्या करुँ, कैसे बचाऊं इस बच्ची को, किससे हेल्प लूं? फिर मैंने रेलवे हेल्पलाइन के कई नंबरों पर कॉल की, कहीं पर उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते तो कहीं फोन ही नहीं रिसीव होता...। मैनें कुछ परिचितों को भी फोन किया लेकिन कहीं से कोई सहायता न मिल सकी। अब मेर मेरे पास कुछ भी नहीं था जिससे कि उसे बचा सकूं, मन बहुत दुखी था और बहुत सी बातें घूम रहीं थीं। यही सब सोचते सोचते कब नींद आ गयी पता ही नहीं चला। जब नींद खुली तो ट्रेन रायबरेली जंक्शन पर रुकी थी, नीचे देखा तो वो दोनों ही नहीं थे वहाँ। लेकिन उन्हें तो लखनऊ तक जाना था, कहां चले गये, शायद रिजर्वेशन न होने की वजह से भटक रहे होंगे, कहीं लड़की के साथ कुछ.... उफ्फ!!
मैं कुछ नहीं कर पायी। क्या जो मैं सोच रही थी वही बात थी यहाँ? या फिर कुछ और? मैं गलत भी हो सकती थी लेकिन कुछ तो था, वो क्या था? लड़की परेशान क्यों थी? कुछ भी क्लीयर नहीं हुआ। यह यात्रा एक संशय बनकर ही रह गयी।

Wednesday, August 22, 2018

स्त्री!! क्यूँ सहती हो तुम??

हे स्त्री! तुम क्यूँ सहती हो....
क्यूँ सुनती हो तुम जब कोई ये कहता है कि "अकेली रहती हो?"??, "वहां उतनी दूर क्यूँ गयी?", "ऐसी कौन सी पढ़ाई / जॉब है जो वहीं पर होती है?",
क्यूँ जब लोग पूछते हैं तुमसे कि तुम कौन सी जॉब करती हो / कौन सी जॉब मिलेगी? और तुम्हारे बताने के बाद बनावटी मुस्कान चेहरे पर लाकर कहते हैं हेहे , और टॉन्ट वाले अन्दाज में कहते हैं कि बहुत अच्छा है!! उसके बाद बहुत फिक्रमंदी दिखाते हुए तुमको अवेयर करते हैं कि देखो भई सम्भल के, इस फिल्ड में कास्टिंग काउच भी होता है... क्यूँ घर जाने पर तुमसे पूछते हैं कि कब आयी और कौन गया था लेने??
क्यूँ तुम्हारी फैमिली को ये महसूस कराया जाता है कि बेटी को अकेले बाहर रहने देना एक पाप है? क्यूँ पापा को हर जगह जवाब देना पड़ता है उन बातों का कि "अरे आप पागल हो गये हैं क्या, आपको पता भी है कि जुग - जमाना कितना खराब चल रहा है? रोज न्यूज में देखते नहीं हैं?"??
क्यूँ तुम चुप रहती हो उस समय जब माँ के द्वारा तुमको पता चलता है कि फलाने ढिमाके ने फिर पापा से बोला कि "अभी इतना पैसा लगा रहे हैं तो शादी के लिए कहां से लाएंगे? "
क्यूँ..... क्यूँ..... क्यूँ???
आखिर क्यूँ...
हमेशा बड़ बड़ करने वाली तुम्हारी जबान क्यूँ बंद हो जाती है इन लोगों के सामने?? क्यूँ नहीं होता है कोई जवाब तुम्हारे पास??
तुम उनको (अपने तथाकथित शुभचिंतकों को) बोल कर नहीं बल्कि कर के चुप कराना चाहती हो? तुम अपनी काबिलियत के बल पर उनका मुंह बंद कराना चाहती हो? सही वक्त का इंतजार है तुमको या....
या तुम उन विचारों को फॉलो कर रही हो जो तुम्हारे पेरेंट्स ने तुमको दिये??? तुम ध्यान रखती हो वो बातें जो पापा अक्सर कहा करते हैं कि  "" बेटा! जस्ट इग्नोर इट.., तुम अपना काम करो और लोगों को उनका काम करने दो। तुम क्यों टेंशन लेती हो, मैं हूँ न तुम्हारे साथ हमेशा.. कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है ""
आखिर इन बातों का असर तुम पर हो भी तो क्यों न, जन्म से तो यही संस्कार मिले हैं तुमको, सोच भी वही होगी जिसके साथ अब तक रहती आयी हो! यही न??
यही कहना चाहती हो न तुम??
क्या तुम्हें सच में कोई फर्क नहीं पड़ता?? या फिर तुम डरती हो? तुम डरती हो मुंह खोलने से कि अगर तुमने कुछ बोला तो सामने वाला तुम्हारा फिक्रमंद प्राणी तुरंत तुम्हारा कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाकर बांट देगा चारों ओर और पूरे समाज में हर जगह??
सोचो.... कब सोचोगी?

आत्मनिर्भर भारत

जब से मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही है, मैं बहुत खुश हूं और लगता है कि जीवन में अब कोई समस्या ही नहीं रही। लेकिन एक दिन में मिली एक ...